Monday, July 23, 2012

दो चिड़ियों की प्रेम कहानी |



दो चिड़ियों की प्रेम कहानी |

एक दिन चिड़ा बोला - मुझे छोड़कर कभी तुम उड़ तो नहीं जाओगी,
चिड़िया - उड़ जाउ तो तुम पकड़ लेना,
चिड़ा - मैं तुम्हे पकड़ सकता हूँ पर फिर पा नही सकता,
चिड़िया की आँखो में आँसू आ गये और उसने अपने
पंख तोड़ लिए और बोली - अब हम साथ रहेंगे
एक दिन ज़ोर से तूफान आया, चिड़ा उड़ने लगा,
तभी चिड़िया बोली - तुम उड़ जाओ, मैं नही उड़ सकती,
चिड़ा - अपना ख्याल रखना कह कर उड़ गया |
जब तूफान थमा और चिड़ा वापस आया तो उसने देखा
कि चिड़िया मर चुकी थी... और एक डाली पर लिखा था ---
"काश वो एक बार तो कहता की मैं तुम्हें नही छोड़ सकता,
तो शायद मैं तूफान आने से पहले नहीं मरती |"

No comments:

Post a Comment